स्वीडन और फिनलैंड का नाटो में शामिल होने का फैसला हमे और भी मजबूत बनाने जा रहा है – राष्ट्रपति बाइडेन

विदेश

नाटो को मजबूत करने की दिशा में अमेरिका ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि नाटो संगठन फिनलैंड और स्वीडन को अपना सदस्य बनने के लिए न्योता देते हुए गर्व महसूस कर रहा है।

 

बाइडेन ने कहा कि स्वीडन और फिनलैंड का नाटो में शामिल होने का फैसला हमे और भी मजबूत बनाने जा रहा है। हमारी समग्र ताकत को बढ़ाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। बाइडने ने कहा कि नाटो संगठन हर इंच जमीन की सुरक्षा करेगा। हम फिलनैंड और स्वीडन का नाटो में स्वागत करते हैं, इससे आने वाले समय में यह संगठन और भी मजबूत होगा, यह ऐतिहासिक फैसला है।

Share from here