कोरोना के मामले देश मे फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं, एक्टिव केस की संख्या 1 लाख पर हो गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि कोविड महामारी बदल रही है, लेकिन यह खत्म नहीं हुई है और चेतावनी दी है कि 110 देशों में मामले बढ़ रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा, ‘यह महामारी बदल रही है लेकिन यह खत्म नहीं हुई है। हमने बचाव में प्रगति हासिल की है। लेकिन सब ठीक हो गया यह नहीं कहा जा सकता। कोरोना वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है क्योंकि जीनोम सिक्वेंसिंग कम हो रही है। यानी कि ओमिक्रॉन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वैरिएंट का विश्लेषण करना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘कोविड19, BA.4 और BA.5 के मामले कुछ देशों में बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि 110 देशों में मामले बढ़ रहे हैं, जिससे कुल वैश्विक मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और WHO के 6 क्षेत्रों में से 3 में कोरोना के इन सब-वैरिएंट्स के कारण मौतों की संख्या बढ़ी है। जबकि वैश्विक आंकड़ा अपेक्षा के मुताबिक स्थिर बना हुआ है।