भारतीय जनता पार्टी आज यानी शनिवार से हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
18 साल बाद हैदराबाद में एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर को सजाया गया है। राष्ट्रीय नेता, सीएम और अन्य 119 नेता निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां 3 जुलाई को एक विशाल जनसभा होनी है।”
आगामी विधानसभा चुनावों के इतर बीजेपी की नजर कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में पकड़ बनाने को लेकर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना में भगवा पार्टी की पैठ बढ़ाने पर ध्यान बढ़ाए जाने की संभावना है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि उनके सत्ता से जाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है।