breaking news

पूर्व बर्दवान – रथयात्रा मेले में टूटा इलेक्ट्रिक झूला, 4 घायल

बंगाल

रथयात्रा के दिन पूर्व बर्दवान में लगे मेले में इलेक्ट्रिक झूले के टूटने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना शुक्रवार शाम पूर्वी बर्दवान के मेमारी के रसूलपुर में रथ मेले में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला शुरू होते ही अचानक बेल्ट टूट गया और घटना हो गई हालांकि लोगों की माने तो घटना और बड़ी हो सकती थी लेकिन कम में ही टल गई।

 

Share from here