breaking news

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश दर्शकों की भारतीयों पर रंगभेद टिप्पणी, मामले में होगी जांच

खेल

एजबेस्टन में खेले जा रहा है टेस्ट के चौथे दिन स्टैंड में बैठे कुछ भारतीय दर्शकों के साथ इंग्लैंड टीम के फैन्स ने बुरा बर्ताव किया। भारतीय पर नस्लवादी (रेसिस्ट) वाली टिप्पणियां कीं।

यह मामला तब सामने आया, जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर यह वाकया शेयर किया। उसने लिखा कि इरिक हॉलीज स्टैंड में सीधे तौर पर भारतीय फैन्स के साथ नस्लवादी टिप्पणियां की।

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सबसे घृणित नस्लवाद, यह उन सबसे बुरे बर्ताव में से है, जो हमने किसी मैच में झेला है।’ यह जानकारी जब एजबेस्टन अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने फैन्स से माफी मांगी और उन्होंने जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है।

Share from here