अमरनाथ में बादल फटने से हुए हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। उन्हें ट्वीट कर लिखा कि अमरनाथ आपदा से स्तब्ध हूँ। पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना, फंसे और फंसे लोगों के प्रति एकजुटता।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि नबान्न में कंट्रोल रूम (033- 22143526) भी खोला गया है।हमारे दिल्ली आरसी कार्यालय को सक्रिय किया गया है और जम्मू कश्मीर सरकार से जोड़ा गया है ताकि बंगाल के तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू किया जाए। प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।
