प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंच कर 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे। मतलब वहां तीन और एयरपोर्ट बनेंगे. ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे। इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू होंगे।