राजस्थान से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र भेजा गया जिसमें लिखा है कि जो भी पैगम्बर की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वाले कि मदद करेगा चाहे वो बड़ा नेता ही क्यों न हो उसको हम सबक सीखा देंगे। इसलिए किरोड़ी लाल मीणा अब तेरा नम्बर है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इस धमकी की जांच कराने की मांग की है।
धमकी भरे पत्र के अंत में कादिर अली राजस्थानी लिखा हुआ है। पत्र के साथ एक अखबार की कटिंग भी है जिसमें किरोड़ीलाल मीणा के मृतक कन्हैयालाल के घर जाकर उनके परिवार को एक माह का वेतन भेजने का समाचार है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने खबर की कटिंग पर इशारा करते हुए लिखा कि यह पढ़कर ही मैने लिखा है आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी।