breaking news

हावड़ा में शराब पीने से 7 की मौत

बंगाल

बर्दवान में शराब पीने से मरने के मामले को कुछ दिन ही बीते हैं कि बुधवार सुबह फिर शराब पिने से 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना हावड़ा के मलीपंचघड़ा थाना क्षेत्र के घुसडी की गजानन बस्ती की है। घटना में मलीपंचघरा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह शराब क्षेत्र में रेलवे लाइन से लगे झुग्गियों में लगातार बेची जा रही है। स्थानियों का दवा है कि मंगलवार की शाम शराब पीने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। बुधवार की सुबह जैसे ही मौत का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ, स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने दावा किया कि इस शराब की बिक्री दिन-ब-दिन चल रही थी, पुलिस सब कुछ जानने के बावजूद चुप रही।

Share from here