एक बार फिर विमान में गड़बड़ी की घटना सामने आई है। गो एयर की फ्लाइट में खराबी देखने को मिली है। डीजीसीए ने बताया कि GoAir की दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है, जिसके बाद विमान को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया है। DGCA के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विमान ए-320 नियो मॉडल है और गत दो दिनों में गो फर्स्ट के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की यह तीसरी घटना है।
पिछले तीन दिनों में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षा निरीक्षण को लेकर विमानन कंपनियों और मंत्रालय के अधिकारियों व डीजीसीए के अधिकारियों के साथ कई बैठक की हैं।
