नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर बेरिकेडिंग की हुई है।
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, अजय माकन समेत कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोनिया गांधी के समर्थन में संसद में भी सांसदों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी का दुरुपयोग बंद किया जाए।
दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा सोनिया गांधी की दवाई को लेकर ईडी के ऑफिस में मौजूद हैं।