कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किए जाने वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसपर हमलावर है। इस बीच राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी पर अधीर रंजन ने सफाई पेश की है।
उन्होंने कहा , ‘दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे। मुझसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं। मैंने कहा कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं। कल मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था। मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं। ये शब्द बस एक बार निकला है। ये चूक हुई है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं। एक बार निकल गया तो अब क्या करें? मुझे फांसी पर लटका दो।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह एक गलती थी। अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा, तो मैं उनसे निजी तौर पर मिलकर माफी मांगूगा। वो चाहें तो मुझे फांसी चढ़ा सकते हैं। मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं, लेकिन सोनिया गांधी को इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है?’