एआईयू ने जब्त किया 90 लाख से ज्यादा का सोना

कोलकाता

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एआईयू द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर लगभग 90 लाख से ज्यादा के सोने की बरामदगी की गई। ये बरामदगी अलग-अलग पैसेंजर से कल की गई।

एआईयू द्वारा बरामदगी में 539.1 ग्राम 24 कैरेट सोना और 228.5 ग्राम रोडियम प्लेटेड चेन / काडा जब्त किया गया है। दोनो की कीमत लगभग 40 लाख के करीब है।

इससे पहले कल ही इनरवियर की इलास्टिक में सिलाई करके 1204.4 ग्राम सोने का पेस्ट ले जाने वाले 4 यात्रियों को पकड़ा गया था। जब्त पेस्ट में से 964.5 ग्राम सोने को निकाला गया जिसकी कीमत 50,15,452/- रुपये है।

Share from here