महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राज्यपाल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि ”मुंबई से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कुछ पैसा बचेगा ही नहीं। ये जो आर्थिक राजधानी है, वो आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नही।
राज्यपाल के इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा कि यह मराठा मानुस की बेइज्जती है। राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए अगर ऐसा नहीं करते तो उन्हें बदलने की मांग करते हैं।
दूसरे ट्वीट में उन्होने लिखा क्या महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम इससे सहमत है? क्यों अबतक वे चुप है। अच्छा, अबतक उन्होंने अपने कैबिनेट पर ही सहमति नही बनाई है।