बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में अपने जलवे को बरकरार रखा और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है।
भारत के युवा वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलो वर्ग में बाजी मारकर देश को तीसरा गोल्ड दिलाया। पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेउली ने कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड है। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो का भार उठाया।