breaking news

झारखंड के वकील राजीव कुमार 50 लाख नगद के साथ कोलकाता से गिरफ्तार

कोलकाता

झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से 50 लाख नगद के साथ हिरासत में  लिया गया है। कोलकाता मध्य इलाके के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट थाने के साथ मिलकर कार्रवाई की। 

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कोलकाता के एक बिजनेसमैन के खिलाफ रांची हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी और जनहित याचिका को वापस लेने के लिए 10 करोड़ मांग रहे थे। शुरुआती बातचीत में वह घटकर 4 करोड़ और अंत में 1 करोड़ पर आ गए। 50 लाख की पहली किस्त का भुगतान के दिन उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। उसने बिजनेसमैन को यह भी बताया था कि उसके केंद्रीय एजेंसियों के साथ संबंध हैं और वह उसके घर और कार्यालय पर छापा मरवाएगा।

Share from here