मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल ले जाए गए पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकी गई। हालांकि चप्पल पार्थ चटर्जी को नहीं लगी और उनकी कार पर गिर गई।
चप्पल फेंकने वाली महिला का नाम शुभ्रा घरवी है। उनका घर आमतल्ला में है। महिला ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनकी चप्पल पार्थ चटर्जी को नही लगी। अगर ऐसा होता तो उन्हें शांति मिलती।”
महिला ने कहा, “ जन साधारण के पैसे लेकर उनके पास करोड़ों रुपये हैं। कोलकाता में कई जगहों पर फ्लैट खरीदे। बड़ी कार में अस्पताल आ रहे हैं। हमें उचित डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। और उन्हें ऐसा ट्रीटमेंट मिल रहा है इसलिए मैंने गुस्से में चप्पली फेंकी।