breaking news

IB की रिपोर्ट-15 अगस्त पर लश्कर-जैश बना सकते हैं निशाना, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

देश

देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर आतंक का साया मंडराने लगा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य कट्टरपंथी समूहों की ओर से आतंकी हमले के लिए अलर्ट जारी किया है।

आईबी की 10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली को लश्कर, जैश और अन्य कट्टरपंथी समूहों से खतरा है। आईबी की ओर से दिल्ली पुलिस को स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले में एंट्री के लिए सख्त नियम लागू करने का निर्देश भी दिया गया है। आईबी ने अपनी इस रिपोर्ट में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले और उदयपुर और अमरावती जैसी घटनाओं का उल्लेख भी किया है।

Share from here