breaking news

महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल

देश

कांग्रेस आज महंगाई और रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ ये हल्ला बोल ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई तेज की है। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह करीब 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

कांग्रेस का ये प्रदर्शन दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा। 10 बजे के करीब कांग्रेसी सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्य और दूसरे नेता यहां से मार्च करते हुए निकलेंगे। कांग्रेस के सांसद भी महंगाई के मसले पर 11 बजे संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे। कांग्रेस पीएम आवास घेराव की भी बात कह चुकी है।

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कहा है कि जंतर मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है। ऐसे में प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी सकती है। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share from here