संसद का मानसून सत्र निर्धारित समय से चार दिन पहले ही 8 अगस्त को समाप्त हो गया है। 18 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलना था, लेकिन इसे 4 दिन पहले ही सोमवार को समाप्त कर दिया गया। बता दें कि संसद के सत्र में विपक्षी दलों ने महंगाई, GST जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। इसके चलते कई सांसदों को निलंबन की कार्रवाई से भी गुजरना पड़ा।
