पुष्करणा दिवस पर निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

सामाजिक

कोलकाता, सनलाइट। श्री श्री मनसा पूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट द्वारा पुष्करणा दिवस के अवसर पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया की ढाकापट्टी स्थित मैढ़ क्षत्रिय भवन में यह शिविर बुधवार 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। 

व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप मे 18+ उम्र के लिए पहली, दूसरी तथा बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कैंप में कोविशील्ड एवं कोवैक्सिन दोनो प्रकार की डोज उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति को पिछले डोज के सर्टिफिकेट की जेरॉक्स कॉपी साथ ले कर आनी होगी।

Share from here