रामपुरहाट से सिउरी के रास्ते में बस-ऑटो की टक्कर में हुई 9 लोगों की मौत की घटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, ‘हम मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये का भुगतान करेंगे। सोम्यभोति योजना के तहत मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपये दिए जाएंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक दुखद सड़क हादसे में लोगों के जान गंवाने की खबर से स्तब्ध हूं। घायलों के लिए प्रार्थना। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
