aditya L1 pm modi congratulate

कितना ही काला जादू कर ले, जनता भरोसा नहीं करेगी, काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पीएम मोदी का तंज

देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थापित दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्र को समर्पित किया।

इस दौरान 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि निराशा और नकारात्मकता में डूबे कुछ लोग काला जादू का सहारा ले रहे हैं। 

पीएम ने कहा कि हमने बीते 5 अगस्त को देखा था कि कैसे काले जादू को फैलाने का भरपूर प्रयास किया गया था। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा हताशा का समाधान हो जाएगा। लेकिन, उन्हें नहीं पता है कि वे कितने भी झाड़ फूंक कर लें। कितना ही काला जादू कर लें। अंधविश्वास कर लें, लेकिन जनता का विश्वास अब उनपर कभी नहीं बन पाएगा।

Share from here