breaking news

मारा गया कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट का हत्यारा, लश्कर के तीनों आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम के वाटरहेल इलाके में आतंकियों संग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर लतीफ राथर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से शव निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मारने को बड़ी सफलता बताया है। बताया जा रहा है कि जो तीन आतंकी मारे गए हैं, उसमें एक आतंकी मई में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में भी शामिल था। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि लतीफ राथर उर्फ ​​ओसामा उन तीन लश्कर आतंकियों में शामिल था, जिन्हें आज बडगाम में मार गिराया है।

Share from here