breaking news

ईडी, सीबीआई की निष्पक्षता पर तृणमूल ने उठाए सवाल, कल-परसो छात्र और युवा संगठन करेगा प्रदर्शन

कोलकाता

अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद आज तृणमूल ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में समीर भट्टाचार्य और चंद्रिमा भट्टाचार्य में अपनी बात रखी। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि दल की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि दल किसी भी दुर्नीति युक्त काम का समर्थन नही करता है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया था कि जनता के समर्थन से दल बना, जनता के समर्थन से दल तीन बार जीता उस जनता को किनारे नही किया जा सकता।

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी और सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। कोई अभियुक्त अगर किसी और दल का है तो उसपर कार्रवाई होती है और अगर अभियुक्त शासक दल बीजेपी का होता है तो उसपर कार्रवाई नही होती।

हेमंत बिश्वाशर्मा ने भाजपा जॉइन कर ली तो उनके खिलाफ जांच रूक गई। विरोधी दल नेता का नाम सारदा मामले में उन्हें नही बुलाया जाता है। उनके भाई को भी नही बुलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है कि वे सभी तथ्यों को देखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि कल और परसो दोपहर 3 बजे छात्र और युवा संगठन ईडी सीबीआई के निष्पक्षता को लेकर जिला जिला में प्रदर्शन करेगी।

पार्थ चटर्जी पर हुए एक्शन की तरह अनुब्रत मंडल पर भी दल क्या एक्शन लेगा इस पर उन्होंने कहा कि यह फैसला डिसिप्लिनरी कमिटी लेती है, जो भी फैसला लिया जाएगा बता दिया जाएगा।

Share from here