‘सनलाइट’ ने शुरू किया ‘सेल्फी विद तिरंगा’ कैम्पेन

देश

स्वतंत्रता के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में सनलाइट ने सेल्फी विद तिरंगा की शुरुआत की है। 12 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस कैम्पेन में तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भेजने वाले को सनलाइट की ओर से एक डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा साथ ही 20 चुनिंदा सेल्फी को 15 अगस्त को 3 बजे की खबर में प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए सेल्फी भेजने वाले का पूरा नाम और शहर का नाम हमें WhatsApp करना होगा। 

इस आइकॉन पर क्लिक कर के हमें WhatsApp कर सकते हैं। भाग लेने वालों को डिजिटल सर्टिफिकेट, सेल्फी भेजने के दूसरे दिन तक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा। 15 अगस्त 2022 को 12 बजे तक भेजी गई सेल्फी ही मान्य होगी।

Share from here