ईडी सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हुए कल तृणमूल ने कहा था कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष काम नही कर रहीं है। भाजपा के लोगो पर कार्रवाई में या तो समय लगाया जाता है या फिर कार्रवाई ही नही होती है।
जांच एजेंसियों की निष्पक्षता को लेकर आज और कल तृणमूल का छात्र और युवा संगठन राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा। इसकी जानकारी कल ही चंद्रिमा भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस में दे दी थी।
उल्लेखनीय है कि कल ही सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था।