नेशनलिस्ट पीपुल्स फोरम (उत्तर कोलकाता) ने निकाली तिरंगा यात्रा

सामाजिक

नेशनलिस्ट पीपुल्स फोरम (उत्तर कोलकाता) के ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

 

रुक रुक कर हो रही बारिश में भी उत्साहित लोगों ने श्यामबाजार से विवेकानंद जन्मस्थली तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम के संयोजक संजय मंडल, राजेश राय,श्याम जयसवाल, पंकज सिंघानिया, आशीष त्रिवेदी थे।

कार्यक्रम में तुषारकांति घोष, दिनेश पान्डेय, संजय वर्मा, कमलेश पाण्डेय, शशि गौड, सुबोध दास, रविकांत मिश्रा, राजेन्द्र साव, पुर्णिमा चक्रवर्ती, तनुश्री राय, कमलेश सिंह, प्रमोद दूबे, सूरज अग्रहरि, ब्रजेश बागड़ी, ओइशी माझी, बैजनाथ राय, पिनाकी दे, गिरीश गुप्ता, प्रीति सेठिया, हर्ष पंसारी, आदर्श पांडे, चन्दन सिंह, विनय त्रिपाठी, चंदन दास, यश बिनानी, अमित तिवारी, दीपक चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share from here