कोलकाता । दहमी माता प्रचार समिति ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सेना के लिए रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया। बड़ाबाजार स्थित जैन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया।
आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर लगभग 75 विद्यार्थीयों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया और करीब इतने ही लोगों ने रक्तदान किया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य शंभु दयाल गुप्ता ने कुल देवी दहमी माता के तस्वीर के सामने और मेजर शिवांग त्यागी ने अमर क्रांतिकारियों के स्मरण में दीप जगाया।
डेजल मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2021 श्रीपर्णा राय, सीएमआरआई के इंटरनल मेडीसीन स्पेशलिस्ट डॉ तमाल कुमार भौमिक, पार्षद विजय ओझा, उद्योगपति रविशंकर अग्रवाल, निर्मल सराफ, महावीर प्रसाद बजाज व अन्य गणमान्य व्यक्ति बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
बजरंगलाल गोयल, बजरंग लाल मोरीजावाला, ललित खेमका, महेश मोरीजावाला, राजन मोरीजावाला ने आये सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और विद्यार्थियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजक, पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि आयोजन की सफलता में रमेश अग्रवाल, सुशील गोयल, सुनील थलिया, चिंटू अग्रवाल, जॉनी अग्रवाल, चंद्र प्रकाश मोरीजावाला, नवीन अग्रवाल व अन्य सक्रिय रहें।