सुकेश चंद्रशेखर मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी बनाया है। यह मामला 215 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़ा है। ईडी कई बार जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ भी कर चुकी है। हाल ही में ईडी ने उनकी 12 लाख की एफडी भी अटैच की थी।
इस मामले में जैकलीन गवाह के रूप में पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी। इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी। ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे। कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी का यह मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है। अभिनेत्री को यह तक पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसा हुआ है।