मुंबई में हुए 26/11 के हमले की तर्ज पर सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला किया गया है। राजधानी मोगादिशु में होटल हयात को आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है।
आतंकी हमले में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले होटल के बाहर धमाके किए, उसके बाद फायरिंग करते हुए होटल के अंदर दाखिल हो गए। वहीं अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।