- 2024 का चुनाव मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होने वाला है
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में अपने आवास पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी, कोई घोटाला नहीं हुआ। दुनिया के नामचीन अखबार में एक खबर छपी थी, जिसमें एजुकेशन मॉडल पर चर्चा हुई। यह गर्व की बात है कि भारत के एजुकेशन मॉडल की चर्चा सभी जगह हो रही है। उन्होंने कहा, कल खबर छपी तो यह मेरे साथ साथ दिल्ली के टीचर्स के लिए गर्व की बात है. कल मेरे घर सीबीआई ऑफिसर आए, मेरे ऑफिस भी गए. अभी बहुत अच्छे ऑफिसर्स हैं. उनको ऊपर से आदेश हैं, उसकी तमिल वो कर रहे हैं।
सीबीआई द्वारा लाए गए पेपर में कुछ नही मेंशन था
सिसोदिया ने कहा, जिस एक्सरसाइज पॉलिसी के बारे में लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यह विश्व की सबसे अच्छी पॉलिसी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने अगर अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ का फायदा होता। कल मनोज तिवारी कह रहे थे 10 हजार करोड़ का घोटाला है। फिर उनको पार्टी के नेता कहते हैं कि 11सौ हजार करोड़ का घोटाला है। एलजी को रिपोर्ट में कुछ और है। और सीबीआई द्वारा लाए गए पेपर में कुछ नही मेंशन था। उन्होंने कहा, ‘मुद्दा घोटाला नहीं है, इनकी परेशानी अरविंद केजरीवाल हैं। इनकी परेशानी है कि अब उनको राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा। सिसोदिया बोले, ‘मोदी जी 24 घंटे यह सोचते रहते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है। पैसे, ईडी और सीबीआई के दाम पर वहां सरकार कैसे गिराई जाए। 2024 का चुनाव मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होने वाला है, जिसे मोदी जी रोकने के लिए यह सब कर रहे हैं।