सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होनी है जिसमें पेगासस जासूसी मामले की सुनवाई सबसे अहम मानी जा रही है।सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले के जांच कर रही एक टेक्निकल कमेटी को मई में 4 हफ्तों का समय देते हुए अंतिम रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की बेंच कर रही है। इस रिपोर्ट में कमेटी को यह साफ करना है कि क्या लोगों के फोन या अन्य डिवाइस में जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाईवेयर डाला गया था।