सीआईडी ने कोयला घोटाला मामले में राज्य पुलिस के 10 अधिकारियों को भवानी भवन तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक तस्करी में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जाएगी। आज से तीन दिन तक पूछताछ जारी रहेगी।
सीआईडी ने आसनसोल के खनन क्षेत्र में 2019 से 2021 तक काम कर रहे 10 पुलिस अधिकारियों को तलब किया है। ओसी रैंक के अधिकारी समेत तीन लोगों को आज तलब किया गया है। वे दोपहर 1 बजे के बाद आएंगे। खबर है कि कल तीन और लोगों से पूछताछ की जाएगी। परसो 4 और लोगों को तलब किया गया है।