कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने 2 लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार है। चंगेज़ आलम और अफजल अली नाम के दो युवकों को टाकी हाउस बॉयज़ स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 70 हजार 500 रुपये बरामद किए गए। नकली नोट 500 और 100 रुपये के नोट बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद हतीयारा में छापेमारी कर नकली नोट फैक्ट्री की लोकेशन का पता चला।
फैक्ट्री से नकली नोट बनाने की सामग्री मिली है। फैक्ट्री से 21 हजार रुपये के नकली नोट मिले। एसटीएफ का मानना है कि गिरफ्तार किए गए लोग सबसे बड़े जालसाजी गिरोह से जुड़े हैं। वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसी को हाल ही में नकली नोटों की तस्करी के नए रास्ते की जानकारी मिली है।