breaking news

अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमला, 4 महिलाओं से मारपीट

विदेश

अमेरिका में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया है। अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास की सड़कों पर घूम रही 4 भारतीय महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेक्सिको की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

 

टेक्सास के डेल्लास शहर में 4 भारतीय मूल की महिलाएं एक होटल में खाना खाने के बाद पार्किंग की तरफ जा रहीं थीं। तभी अचानक वहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन मूल की महिला आ गई। महिला ने भारतीय महिलाओं को अपशब्द कहना शुरू कर दिए।

 

महिला ने कहा, ‘मैं भारतीयों से नफरत करती हूं। सभी भारतीय अमेरिका अच्छी जिंदगी की तलाश में चले आते हैं। वह लगातार भारतीय मूल की महिलाओं को गाली देती रही। आरोपी महिला ने कहा कि वह अमेरिका में पैदा हुई, लेकिन जहां भी जाती है, हर तरफ उसे भारतीय नजर आते हैं। अगर भारत में जिंदगी अच्छी है तो तुम लोग यहां क्यों आ जाते हो।

 

आरोपी मेक्सिकन-अमेरिकन महिला की पहचान टेक्सास के प्लानो शहर की रहने वाली एस्मेराल्डा अप्टन के रूप में हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद टेक्सास के प्लानो शहर की पुलिस ने महिला एस्मेराल्डा ऑप्टन को गुरुवार दोपहर तक गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नस्लीय हमला और आतंकी हमले की धमकी देने की धाराएं लगाई गई।

Share from here