शिबपुर में व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात चांदनी से अपनी दुकान से घर लौटते समय इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। मृतक व्यवसायी का नाम शेख तोहाब अली है।
पुलिस के मुताबिक चांदनी मार्केट के कारोबारी शेख तोहाब अली करीब नौ बजे अपने घर शिबपुर लौट रहे थे तभी पीछे से उनके सिर पर हमला किया गया और तोहब फ्लैट की सीढ़ी पर गिर पड़े।
उन्हें दक्षिण हावड़ा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यवसायी की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पूरी घटना के 10 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक मृतक का दत्तक पुत्र शेख आकाश अफरीदी और एक उसका दोस्त शेख सिकंदर है। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।