breaking news

झारखंड: पांच दिन से तड़प रही युवती ने तोड़ा दम, एकतरफा प्यार में शाहरुख ने पेट्रोल छिड़क कर लगा दी थी आग

झारखंड

झारखंड के दुमका में मंगलवार को एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा की छात्र को जिंदा जला दिया। जिसके बाद कल लड़की की मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। दुमका पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में 90 फीसदी झुलस गई लड़की को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार उसकी मौत हो गई।

दुमका के एसडीओ ने बताया कि युवती की मौत की सूचना दुमका पहुंचने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोषी शाहरुख को फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

Share from here