अनुब्रत मंडल की जमानत के लिए जज को धमकी भरे पत्र लिखने के मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है। वकील का नाम सुदीप्त रॉय बताया जा रहा है। वकील को आज आसनसोल की एसीजेएम कोर्ट ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जज को एक धमकी भरी चिट्ठी में लिखा गया था कि यदि अनुब्रत मंडल को जमानत नही दी गई तो जज के परिवार वालों को गांजा केस में फंसाया जाएगा।
