गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने बोलपुर में तृणमूल पार्षद सहित अनुब्रत मंडल के चार करीबीयों के घर एक साथ छापेमारी की है। सीबीआई के अधिकारी आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बोलपुर के वार्ड नंबर 19 के तृणमूल पार्षद विश्वज्योति बनर्जी के घर गए।
इनमें अनुब्रत मंडल के चार्टेड अकॉउंटेंट मनीष कोठारी भी शामिल है। उनके घर पर भी सीबीआई पहुँची है। इससे पहले 17 अगस्त को भी सीबीआई ने मनीष से पूछताछ की थी।