Friends Of Tribal Society celebrates international yoga day

वनबंधु परिषद्  द्वारा एकल भवन में योग शिविर का आयोजन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस  के मौके पर वनबंधु परिषद् (Friends Of Tribal Society)  द्वारा एकल भवन में  योग शिविर का आयोजन किया गया। योग के इस एक घंटे के  शिविर में योगाचार्य राजेश व्यास ने योग से होने वाले फायदे, योग के समय रखने वाली सावधानियां एवं योग का वास्तविक उद्देश्य आत्मा का परमात्मा से मिलन है यह भी बताया।


इस शिविर में सज्जन भजनका, रामानन्द रुस्तगी, मनोज मोदी, रमेश माहेश्वरी, नीरज हाड़ोदिया, महेश भुवालका सहित कई लोगो ने योगाभ्यास किया। रमेश माहेश्वरी ने योगाचार्य राजेश व्यास को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *