तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं के साथ 48 घंटे के धरने पर बैठी चंद्रिमा भट्टाचार्य

कोलकाता

तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांधी प्रतिमा के सामने 48 घंटे का धरना शुरू किया है। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर चौबीस परगना के बागदा में बीएसएफ द्वारा महिला के साथ रेप और बिलकिस बानो रेप केस में दोषियों की रिहाई के विरोध में महिला तृणमूल कार्यकर्ता लगातार 2 दिनों तक अपना धरना जारी रखेंगी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही मे बीएसएफ के २ जवानों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोगों को रिहा करने का फैसला किया जिसे लेकर पूरे देश में आलोचना हुई थी। तृणमूल ने भी इसकी कड़ी आलोचना की। इस बार इन सभी कारणों को सामने रखते हुए टीएमसी की महिला कार्यकर्ता धरने पर बैठ गईं है।

Share from here