Kunal Ghosh

विनय मिश्रा मामले में कुणाल घोष ने शुभेंदु अधिकारी पर साधा निशाना – पूछा 21 और 22 सितंबर 2021 को निजाम पैलेस में उनके करीबी से मिले थे या नहीं

कोलकाता

विनय मिश्रा के मामले में कुणाल घोष ने शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा है। कुणाल घोष ने कहा, ‘विनय मिश्रा के करीबी से शुभेंदु अधिकारी 21 और 22 सितंबर 2021 को निजाम पैलेस में मिले थे या नहीं ?

उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र की एजेंसियां, आरोपी और शुभेंदु अधिकारी इन दोनों के मोबाइल टावर लोकेशन की जांच करेंगे। सुभेंदु अधिकारी ने जो प्रस्ताव दिया है, वह ऑडियो क्लिप में है। मैं सेटिंग करूंगा। हम जानना चाहते हैं कि पूरा मामला क्या है।

हम अदालत की निगरानी में जांच चाहते हैं। जिसका इंतजार अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुवेंदु कब करेंगे केस? अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की हिम्मत क्यों नहीं हुई?

Share from here