कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। देश में पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।
कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अप्रूवल मिला है। अब इस वैक्सीन का इमरजेंसी यूज हो सकेगा। फिलहाल, नाक के माध्यम से इस्तेमाल होने वाले इस वैक्सीन को केवल वयस्कों को ही दिया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि यह कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक बड़ा कदम है।