बेनामी संपत्ति के मामले में सीआईडी ने व्यवसायी सुदीप्त रॉयचौधरी और आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर के ठिकानों पर छापेमारी की है। आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर को सुदीप्त रॉयचौधरी का करीबी बताया जाता है। रविवार को सीआईडी ने उनके ठिकानों पर रेड मारी है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक 2015-18 के बीच आईपीएस देबाशीष की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ।
