कोयला मामले में ईडी के समन पर मेनका गंभीर सीजीओ काम्प्लेक्स पहुँच गई है। मेनका करीब 12.40 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं। इससे पहले मेनका गंभीर कल आधी रात को सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं थी। हालांकि ईडी ने उस समन में 12:30 एएम को टाइपिंग भूल बताया था और आज दोपहर 12:30 का समन जारी किया था।
