नबान्न अभियान की सफलता के लिए सुकान्त मजूमदार ने की कालीघाट में पूजा

कोलकाता

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने आज सुबह कालीघाट मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि नबान्न अभियान की सफलता के लिए उन्होंने पूजा कि। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि कई असामाजिक तत्व इसे खराब करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन संकल्प, चोर मुक्त बंगाल, हिंसा मुक्त राजनीति और भय मुक्त समाज के लिए माँ से प्रार्थना की।

Share from here