समरकंद में पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। यूक्रेन युद्ध के बाद दोनों नेताओं की यह आमने सामने होने वाली पहली मुलाकात रही। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने कई मुद्दों पर बातचीत की।
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध खत्म करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है। यह वक्त वैश्विक चिंताओं (भोजन, उर्वरक और ईंधन सुरक्षा) पर गौर करने का है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस के संबंध और बेहतर हो रहे हैं। इस मंच से लोकतंत्र और डिप्लोमेसी पर भी बात हुई। पीएम ने कहा दुनिया भी हमारी अटूट यात्रा से वाकिफ है। 22 साल से हमारी दोस्ती जारी है। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी पर पीएम ने दोनो देशों का शुक्रिया किया।