breaking news

भाजपा की फेक्ट फाइंडिंग कमिटी पहुंची पार्षदा मीना देवी पुरोहित के घर

कोलकाता

भाजपा की पांच सदस्यीय कमीटी ने कलकत्ता मेडिकल अस्पताल में घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा पार्षदा मीना देवी पुरोहित से भी उनके आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान बृजलाल ने कहा कि एक जिम्मेदार नेता जो मुख्यमंत्री के भतीजे है कहतें है कि वे होते तो सिर पर गोली मारते। यह दर्शाता है कि पुलिस को ऊपर से निर्देश थे भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने के। उन्होंने कहा यह जंगलराज है। 

Share from here