breaking news

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं अशोक गहलोत

राजस्थान

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक में राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी अजय माकन और एआईसीसी के एक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कल अजय माकन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। 

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे। जिसमे अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित होने की संभावना है, जिसमें राजस्थान में चेहरा बदलने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला कर सकती हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

Share from here